आजमगढ़: घर में संचालित बूचड़खाने पर पुलिस का छापा महिला गिरफ्तार
By -Youth India Times
Thursday, September 30, 2021
0
मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस, वध में प्रयुक्त औजार एवं दो बाइक बरामद रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव स्थित जमीदार का पूरा मोहल्ले में संचालित बूचड़खाने का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में गौमांस की बरामदगी कर एक महिला को गिरफ्तार किया। इस दौरान पकड़ी गई महिला का पति व एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि इब्राहिमपुर गांव के जमीदार का पूरा मोहल्ला निवासी शमशाद के घर से गोवंश का वध कर मांस का कारोबार किया जा रहा है। गुरुवार की सुबह पुलिस ने चिन्हित किए गए मकान पर छापेमारी की। इस दौरान घर में मौजूद दो व्यक्ति मौके से भाग निकले जबकि घर में काटे गए गौ मांस को बोरी में एकत्र कर रही महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से एक कुंटल से ज्यादा प्रतिबंधित मांस, पशुवध में प्रयुक्त औजार तथा दो बाइक जिसपर बोरी में गौमांस भरे हुए थे सभी को कब्जे में ले लिया। पकड़ी गई जाहिदा उर्फ जमीला पत्नी शमशाद स्थानीय निवासी बताई गई है। इस मामले में महिला के पति शमशाद पुत्र इकबाल तथा मुनव्वर अंसारी पुत्र वदूद अंसारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।