आजमगढ़: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की भगाने वाला गिरफ्तार
By -Youth India Times
Friday, September 03, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जहानागंज थाने की पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव से बीते 9 जून को नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। जहानागंज क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने में पांच लोगों के खिलाफ नाबालिग पुत्री को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना बीते 9 जून को हुई बताई गई है। इस मामले की विवेचना कर रही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को जहानागंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह को सूचना मिली इस मामले में आरोपित एक युवक क्षेत्र के इटौरा मोड़ के पास मौजूद है। पुलिस तत्काल सक्रियता दिखाते हुए बताए गया स्थान पर दबिश देकर आरोपी युवक को धर दबोचा। पकड़ा गया असलम पुत्र रईस स्थानीय सुंभी बाजार का निवासी बताया गया है।