यूपी में एक अक्टूबर से बदलेगा स्कूलों का समय, आदेश जारी

Youth India Times
By -
0

बागपत । बदलते मौसम के साथ अब स्कूल कालेजों के खुलने का समय भी बदल जाएगा। जिसके चलते शासन से जारी आदेश के अनुसार एक अक्तूबर से स्कूल सुबह 9 बजे से दो बजे तक संचालित किये जाएंगे और 16 अक्तूबर से यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के पंजीकरण शुरू हो जाएंगे।
जिले में संचालित बेसिक शिक्षा विभाग के 536 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय व माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक खोले जा रहे हैं। वहीं अब मौसम भी बदल रहा है और सर्दी भी बढ़ रही है। जिसके चलते शासन ने एक अक्टूबर से स्कूलों के समय में परिवर्तन करने के आदेश जारी किए हैं। जिसमें एक अक्तूबर से सभी विद्यालय सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित किए जाएंगे। वहीं डीआईओएस रवीन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी परीक्षा सत्र को लेकर पंजीकरण के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। जिसमें 16 अक्तूबर से पंजीकरण शुरू हो जाएंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)