एक सप्ताह में हटायें अतिक्रमण नहीं तो चलेगा बुलडोजर रिपोर्ट—अशोक जायसवाल बलिया। जनपद के बिल्थरारोड नपं में उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव की अगुवाई में गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ डंडा चलाया गया। इस दौरान एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को दो टूक शब्दों में एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने को कहा अन्यथा बुलडोजर लगाकर उसे साफ कराने की चेतावनी दी। नगर पंचायत बिल्थरा रोड में अतिक्रमण का बोलबाला है। सड़क की पटरी ही नहीं बल्कि सड़कों पर तक अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। अतिक्रमण के चलते नगर में जाम लगना आम हो चुका है। गुरुवार को एसडीएम सर्वेश यादव व अधिशासी अधिकारी बृजेश गुप्ता के साथ रेलवे स्टेशन चौराहा से चौधरी चरण सिंह तिराहे तक अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू किया। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होते ही अतिक्रमणकारियों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान अधिकारी द्वय द्वारा अतिक्रमण की सघन जांच की गई तथा मौके पर एक दर्जन अतिक्रमणकारियों का चालान भी किया गया। एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को साफ चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर इसे नहीं हटाया गया तो बुलडोजर का प्रयोग कर इसे हटाने का कार्य किया जाएगा। उधर एसडीएम के वापस जाते ही नगर में यथास्थिति कायम हो गई।