आजमगढ़: प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिए सरकार की उपलब्धियों से जनता को करायेंगे अवगत-धर्मेन्द्र सिंह
By -
Friday, September 10, 2021
0
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा सदर का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन नेहरू हाल में संपन्न हुआ । सम्मेलन में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रबुद्धवर्ग समाज को नई दिशा देने के लिए भाजपा के द्वारा प्रदेश की 403 विधान सभाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन हो रहे हैं। जिसके माध्यम से हम केंद्र सरकार कि साढे सात साल की उपलब्धियों और प्रदेश सरकार कि साढे चार साल की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने का कार्य करेंगे। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में मुफ्त टिकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। देश के अस्सी करोड़ गरीबों को मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। कोई अन्य सरकार होती तो कोरोना महामारी काल में गरीबों की सभी कल्याणकारी योजनाओं को स्थगित कर देती।
Tags: