-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने क्षेत्र के बेलईसा स्थित एक मैरेज हाल से तीन माह पूर्व चुराई गई बाइक की बरामदगी करते हुए वाहन चुराने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। सिधारी थाना क्षेत्र के बेलईसा मोहल्ला निवासी जितेंद्र मद्धेशिया पुत्र स्वर्गीय माला मद्धेशिया बीते 18 जून को अपने क्षेत्र में स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। उसी दौरान उसकी बाइक मैरेज हाल परिसर से चोरी चली गई। इस मामले में पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार को सिधारी क्षेत्र के छतवारा मोड़ पर मौजूद उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक के साथ सराय शादी गांव से छतवारा की ओर आने वाला है। पुलिस सक्रिय हुई और छतवारा बाजार स्थित पुरानी शराब की दुकान के समीप चोरी की बाइक लेकर आए युवक को धर दबोचा। वाहन चोरी के आरोप में पकड़ा गया संतोष सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह रानी की सराय थाना क्षेत्र के भंगहा गांव का निवासी बताया गया है।