आजमगढ़: पुलिस के हत्थे चढ़ा एटीएम कार्ड बदलकर रुपए उड़ाने वाला अंतर्जनपदीय अपराधी
By -Youth India Times
Friday, September 10, 2021
0
कब्जे से विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम कार्ड व चोरी की बाइक बरामद -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के बैंक खाते से रुपए उड़ाने वाला अंतर्जनपदीय अपराधी गंभीरपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके कब्जे से विभिन्न बैंकों से जारी 20 अदद एटीएम कार्ड एवं चोरी की बाइक बरामद की गई है। गंभीरपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक नवल किशोर सिंह को शुक्रवार को दिन में जरिए मुखबीर सूचना मिली कि क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाजार स्थित एटीएम बूथ पर कार्ड बदलकर लोगों के रुपए उड़ाने वाला अपराधी किसी को अपना शिकार बनाने की फिराक में मौजूद है। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस बताए गए स्थान पर या धमकी और वहां एटीएम बूथ के बाहर मौजूद बाइक सवार युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1120 रुपए ड्राइविंग लाइसेंस तथा विभिन्न बैंकों से जारी 20 अगस्त एटीएम कार्ड के साथ ही बिना नंबर की बाइक बरामद की गई। हाथ लगे युवक को थाने लाया गया जहां पूछताछ के दौरान उसने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के रुपए उड़ाने का जुर्म कबूल करते हुए जनपद के अलावा अन्य जनपदों में की गई कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल किया। साथ ही उसने बीते 22 मई को मेंहनगर क्षेत्र से बाइक चोरी तथा बीते 6 सितंबर को बिंद्रा बाजार स्थित यूबीआई के एटीएम बूथ से कार्ड बदलकर एक व्यक्ति को 25000 रुपए का चूना लगाने का जुर्म करना भी बताया। पकड़ा गया आरोपी अजीत कुमार पुत्र राममूरत जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना अंतर्गत लपरी गांव का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार किए गए अपराधी के संबंध में अन्य जानकारी के लिए पुलिस गैर जनपदों की पुलिस से संपर्क कर रही है।