आजमगढ़: मानक के विपरीत बन रही रेलिंग निर्माण को सहायक अभियंता ने रोकवाया

Youth India Times
By -
0

जोड़ी गई रेलिंग को तोड़कर मानक के अनुरूप बनाने का दिया निर्देश 
आजमगढ़। शारदा सहायक खंड -23 ठेकमा राजवाहा में बने पुल के ऊपर रेलिंग का हो रहे निर्माण कार्य मे घटिया सेमा ईंट व सफेद बालू का प्रयोग को देख निर्माण कार्य को सहायक अभियंता रविंद्र यादव ने रोकवा दिया। क्षेत्रीय विधायक के निधि से सेंट जॉन्स स्कूल के ठीक सामने शारदा सहायक खंड-23 ठेकमा राजवाहा पर साढ़े तेरह लाख रुपये की लागत से कार्यदायीं संस्था, उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम (यूपी सिंडको) आजमगढ़ द्वारा टेंडर प्रक्रिया से कार्य कराया जाना था, पुल की ढलाई का काम पूर्ण हो गया था। पुल के दोनों तरफ रेलिंग का निर्माण कराया जा रहा था, जो घटिया तरीके से किया जा रहा था। ग्रामीणों ने सम्बंधित विभाग को इस बावत अवगत कराया। सूचना मिलते सहायक अभियंता रविंद्र यादव निर्माण स्थल पहुंचे, जहां ग्रामीणों की शिकायत को जायज ठहराते हुए कार्य कर रहे मिस्त्री से मानक पूछा तो बताया गया कि एक बोरी सीमेंट में छह बोरी बालू से जोड़ाई कार्य हो रहा। ठीकेदार के मुनीब को फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य बंद करा दिया। वहीं जोड़ी गई रेलिंग को तोड़कर पुनः निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप किये जाने का निर्देश दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)