रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को क्षेत्र के लालगंज छावनी के पास से गिरफ्तार कर लिया। देवगांव कोतवाली में क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग दलित किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म के आरोप में लालगंज कटघर के आर्यनगर क्षेत्र निवासी चंदन यादव पुत्र संतोष यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपी की तलाश जारी थी। रविवार की सुबह उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी चंदन लालगंज छावनी के पास मौजूद है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर दबिश देकर वांछित आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया।