आज़मगढ़ : महिला आरक्षी राइफल में नहीं लगा सकी मैगजीन
By -Youth India Times
Sunday, September 26, 2021
0
एसपी ने पुलिस लाइन में भेजा आजमगढ़। शनिवार को थाना दिवस के दौरान अहरौला थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने एक महिला आरक्षी से रायफल में मैग्जीन लगाने को कहा लेकिन महिला आरक्षी मैग्जीन नहीं लगा सकी। इस पर एसपी ने महिला को पुलिस लाइन भेज दिया । इस दौरान एसपी ने थाने के आवास, बैरक और भोजनालय आदि का हाल देखा। गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर की। बताते चलें कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने अहरौला थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने एक महिला आरक्षी सेे रायफल में मैग्जीन लगान को कहा लेकिन वह नहीं लगा सकी। उसे तत्काल लाइनहाजिर कर दिया। उसे रोजाना मॉकड्रिल कराया जाएगा। एसपी सुधीर कुमार सिंह दिन में 11 बजे थाने पर पहुंचे गए। सबसे पहले उन्होंने सफाई व्यवस्था देखी और गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने भवन निर्माण का कार्य देखा और काम में तेजी लाने को कहा। थाने के आवास, बैरक, भोजनालय आदि का भी हाल देखा। इसके बाद एसपी ने आरक्षी आभा दुबे को इंसास राइफल के साथ बुलाया और उससे मैगजीन लगाने व सैल्यूट करने का निर्देश दिया। दोनों ही कामों में वह सफल नहीं हो सकी। इस पर एसपी नाराज हो गए और आरक्षी को तत्काल लाइन भेजने का निर्देश दिया और वहां प्रतिदिन आधे घंटे की मॉकड्रिल व परेड कराने को कहा गया। एसपी ने कहा कि यदि दुबारा महिला आरक्षी का प्रदर्शन लगत पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।