यूपीएचईएससी : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम जारी

Youth India Times
By -
0


2003 पदों पर होगी भर्ती
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने विज्ञापन संख्या-50 के तहत 47 विषयों और विज्ञापन संख्या-46 के तहत एक विषय भूगर्भ विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2003 पदों पर भर्ती होनी है, जिनमें 2002 पद विज्ञापन संख्या-50 के हैं।
लिखित परीक्षा इस वर्ष तीन चरणों 30 अक्तूबर, 13 नवंबर और 28 नवंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 11 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी।
एक लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
लिखित परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग के पोर्टल एवं वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। भर्ती के लिए तकरीबन एक लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा और साक्षात्कार के बाद अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा। अगली स्लाइड में दखें परीक्षा का कार्यक्रम...
30 अक्तूबर (पाली पाली)- भूगर्भ विज्ञान (विज्ञापन-46), बीएड, केमेस्ट्री, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, एग्रीकल्चर इकनॉमिक्स, एनिमल हसबेंड्री, बॉटनी, फिजिकल एजूकेशन एवं एग्रीकल्चर स्टैटिस्टिक्स।
30 अक्तूबर (दूसरी पाली)- कॉमर्स, एग्रीकल्चर केमेस्ट्री, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, भूगोल, संस्क़ृत, महिला अध्ययन, मानव विज्ञान, एग्रीकल्चर बॉटनी।
13 नवंबर (पहली पाली)- भूगर्भ विज्ञान (विज्ञापन-50), हिंदी, संगीत सितार, मृदा संरक्षण, प्लांट पैथोलॉजी, एशियन कल्चर, जेनेटिक एंड प्लांट ब्रीडिंग, एंटोमोलॉजी।
13 नंवबर (दूसरी पाली) - मनोविज्ञान, इतिहास, जंतु विज्ञान, समाजशास्त्र, सांख्यिकीय, रक्षा विज्ञान, दर्शनशास्त्र, संगीत गायन, हॉर्टीकल्चर, एग्रीकल्चर एग्रोनॉमी।
28 नवंबर (पहली पाली) - संगीत तबला, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान, अंग्रेजी, प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र।
28 नवंबर (दूसरी पाली) - शिक्षाशास्त्र, गणित, उर्दू, विधि, भौतिक विज्ञान, ड्राइंग, बायोकेमेस्ट्री।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)