आजमगढ़: व्यापार मंडल ने पत्रकारों को किया सम्मानित

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-सर्वेश पाण्डेय
आजमगढ़। बिलरियागंज कस्बा बिलरियागंज के एक पेट्रोल पंप पर बीती शाम 7 बजे शिक्षक दिवस के अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विरेन्द्र विश्वकर्मा चेयरमैन व ब्लाक प्रमुख बिलरियागंज रमेश यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख के साथ रामपाल सिंह महाप्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रजापति ने किया। मौके पर उपस्थित संदीप चौरसिया, बजरंग गुप्ता, रामबुझ गुप्ता, सागर सिंह, गोरख प्रसाद भारती आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पत्रकार सर्वेश पांडेय, कुसुमलता पांडेय, आदित्य नारायण वर्मा, आशुतोष मिश्रा, तारकेश्वर मिश्रा, सदाबृज राजभर, राजकुमार जायसवाल, शत्रुघ्न यादव, योगेन्द्र प्रजापति, घनश्याम प्रजापति आदि पत्रकार उपस्थित रहें। व्यापार मंडल कमेटी द्वारा बिलरियागंज के पत्रकारों को फूल माला से स्वागत कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र विश्वकर्मा बिलरियागंज ने कहा कि पत्रकार कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर सभी को हमेशा समाचार के माध्यम से सहयोग करते रहे। पूर्व ब्लाक प्रमुख बिलरियागंज रमेश यादव ने बताया पत्रकार हमें हमेशा समाचार के माध्यम से सभी घटनाक्रम से अवगत कराते रहते हैं। इन्हें समय समय सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारो को कभी भी कोई जरूरत होगी तब हम हमेशा सहयोग देते रहेंगे। मौके पर व्यापार मंडल कमेटी के विरेन्द्र वर्मा, बजरंग, सर्वेश यादव, अखिलेश कुमार अमित, आफाक मंजर, दिनेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)