आजमगढ़: अपहरण कर युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के मदारदाड़ गांव निवासी विवेक कुमार यादव पुत्र महेंद्र यादव ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बीती शाम वह शौच के लिए जा रहा था कि रास्ते में उसे तीन चार की संख्या में आए लोगों ने लोगों ने उसे गाड़ी पर जबरन बैठाकर नेवादा शाहपुर पुल के पास ले गये और उसे गाली गलौज देते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उक्त लोगों द्वारा उस पर चाकू से हमला किया गया गया। विवेक ने बताया कि वह किसी तरह उसकी चंगुल से निकलकर घर की तरफ भागा। उक्त लोगों द्वारा उसका पीछा किया गया। विवेक द्वारा शोर मचाने पर वे लोग भाग गये। 
विवेक के परिवार वालों ने निजामाबाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पुलिस गई। पीड़ित द्वारा चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई। थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति को मेडिकल के लिए भेजकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)