एलआईसी गोष्ठी में अभिकर्ता किये गए सम्मानित

Youth India Times
By -
0

Report- Ashok jaiswal
बलिया। जनपद के भारतीय जीवन बीमा निगम रसड़ा के अभिकर्ताओं की संयुक्त सम्मान गोष्ठी का आयोजन एक मैरिज हॉल में सम्पन्न हुई। जिसमें अग्रणी विकास अधिकारी अखण्ड प्रताप मिश्रा, गोलाल जी, सुनिल कुमार गुप्ता, राधाकृष्ण सिंह व अरविंद श्रीवास्तव के अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ एलआईसी रसड़ा के शाखा प्रबंधक रामअशीष मौर्य एवं विकास अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को ट्राफी, स्मृति चिन्ह से नवाज कर उन्हें सम्मानित किया गया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि एलआईसी समाज का सच्चा सेवक होता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सहायक शाखा प्रबंधक एके ओझा ने वर्तमान परिदृश्य में एलआईसी से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर प्रशांत पाण्डेय व विकास अधिकारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)