रोटरी ईस्ट के प्रभाकर जायसवाल अध्यक्ष व राजू राय बने सचिव
By -Youth India Times
Monday, September 13, 20211 minute read
0
कोविड- 19 बचाव ही उपाय, 100 फीसदी वैक्सिनेशन पर दिया जोर रिपोर्ट—अशोक जायसवाल वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट के 33 वें पदग्रहण समारोह एवं आधिकारिक यात्रा में मुख्य अतिथि गवर्नर समर राज गर्ग ने क्लब द्वारा पोषित देवराहा बाबा स्कूल में प्रातः स्वागतम बोर्ड, सीलिंग फैन तथा वृक्षारोपण के साथ ही उपस्थित बच्चों को लेखन सामग्री और स्नैक्स वितरित किया। स्थानीय बुद्धा थीम पार्क में आयोजित कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनेशन चेयरमैन राजेश गुप्ता ने किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रभाकर जायसवाल एवं सचिव राजू राय ने पदग्रहण के पश्चात प्रमोद कुमार, नवल मद्धेशिया सहित कुल 10 नए सदस्य को गवर्नर समर राज गर्ग ने सदस्यता ग्रहण कराया। इस मौके पर नेशन बिल्डर एवार्ड 16 अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं को दिया गया। गवर्नर ने अपने उद्द्बोधन मे कहा कि रोटरी इस समय वैश्विक महामारी कोविड 19 से बचाव के सारे उपाय पर फोकस है। उन्होनें कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, पर्यावरण संरक्षण तथा क्लब द्वारा गांवों को गोद लेकर उसमे बहुत सारे समाजिक कार्य कर रही है। नव निर्वाचित बोर्ड टीम में सी के गांगुली कोषाध्यक्ष, अम्बरीष अग्रवाल क्लब ट्रेनर, नागेंद्र जायसवाल, के के गुप्त, रत्ना बागची, श्यामलीदास गुप्ता, के के सिंह, अनिल श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सुनीता राय सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य दीपक अग्रवाल, सुभाष बागला उपस्थित थे। अंत में डॉक्टर सौरभ सिंह ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।