आजमगढ़: शातिर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, तमंचा बरामद
By -Youth India Times
Monday, September 20, 2021
0
धोखाधड़ी, लूट सहित दर्जनों मामलों में था वांछित रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय आजमगढ़। रौनापार पुलिस ने धोखाधड़ी, मारपीट, लूट जैसे दर्जनों मामलों में फरार चल रहे शातिर अपराधी इमरान को सोमवार को मुखबिर की सूचना पर सुबह 6.30 बजे बाजार गोसाईं तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए इमरान पुत्र रिजवान ग्राम नवापुरा खालसा थाना जहानागंज के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस और एक ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया है। थानाध्यक्ष रौनापार अखिलेश चंद पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया इमरान शातिर अपराधी है। इसके खिलाफ कई थानों में मारपीट, लूट, धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं।