दरोगा ने रेप पीड़िता की मां को दी नोटों की गड्डी, कहा कर लो समझौता
By -
Monday, September 20, 2021
0
फरीदपुर। कक्षा चार की छात्रा को युवक ने जबरन खींचकर झोपड़ी में ले जाने के बाद रेप किया। छात्रा के चीखने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। आरोप है कि दरोगा ने उसकी मां को 500 के नोट की गड्डियां देकर समझौता करने का दबाव बनाया मगर उसकी मां ने गड्डियां फेंक दीं। पुलिस कार्रवाई करने में आनाकानी कर रही थी जिस पर एसएसपी से शिकायत की गई। एसएसपी के आदेश पर रेप और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Tags: