आजमगढ़ : सलाखों के पीछे पहुंचे धोखाधड़ी के दो आरोपी
By -Youth India Times
Sunday, September 12, 20211 minute read
0
-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की शाम लगभग दो वर्ष पूर्व दर्ज हुए धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को हाफिजपुर चौराहे से गिरफ्तार किया। मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना अंतर्गत गोंठा ग्राम निवासी सुषमा राय पत्नी पंकज कुमार राय ने विगत 13 दिसंबर 2019 को शहर कोतवाली में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कंधरापुर क्षेत्र के अंवती पहलवानपुर ग्राम निवासी अरुण कुमार राय पुत्र सुरेश राय सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस विवेचना में पीड़ित महिला द्वारा लगाए गए आरोप की पुष्टि होने पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। शनिवार की शाम बलरामपुर चौकीप्रभारी कमलनयन दुबे को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि धोखाधड़ी के मामले में वांछित दो आरोपी हाफिजपुर चौराहे पर मौजूद हैं। पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुंच कर वहां मौजूद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में अरुण कुमार राय पुत्र सुरेश राय ग्राम अंवती पहलवानपुर थाना कंधरापुर तथा सत्यराम सिंह पुत्र स्व. किशोर सिंह ग्राम इटौरा दयाल थाना क्षेत्र बिलरियागंज के निवासी बताए गए हैं।