आजमगढ़ : अगवा किशोरी वाराणसी से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, September 13, 2021
0
रिपोर्ट—वेद प्रकाश सिंह लल्ला आजमगढ़। महाराजगंज थाना क्षेत्र से बीते शुक्रवार को बहला-फुसलाकर अगवा की गई किशोरी वाराणसी जनपद से सकुशल बरामद कर ली गई। पीड़ित पक्ष द्वारा इस मामले में आरोपित किए गए युवक को पुलिस ने सोमवार कि सुबह गिरफ्तार कर लिया। महाराजगंज थाना क्षेत्र से बहला फुसलाकर अगवा की गई किशोरी घटना के दूसरे दिन वाराणसी जनपद में बदहवास हालत में मिली। गुमशुदा बच्चों की देखभाल के लिए विख्यात संस्था चाइल्ड लाइन को सुपुर्द की गई किशोरी की जानकारी उसके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन वाराणसी पहुंचे और पीड़िता को लेकर घर लौटे। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा स्थानीय थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सोमवार की सुबह महाराजगंज थानाप्रभारी गजानंद चौबे पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के चांदपुर मिश्रपुर नयापुरा गांव में छापेमारी की। पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी सादिक पुत्र मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ गौरी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।