ट्रक से कुचलकर मां और बेटे समेत पांच की मौके पर ही मौत
By -
Saturday, September 04, 2021
0
श्रावस्ती। बौद्ध परिपथ पर तहसील के पास जायरीन से भरी टेम्पो सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा कर हाइवे पर पलट गया। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने सभी को रौंद दिया। हादसे में मां बेटे समेत पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। दो महिलाओं सहित तीन की हालत गंभीर है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। बौद्ध परिपथ पर इकौना तहसील के पास रात लगभग 10 बजे पहिया पंचर होने से सड़क किनारे ईंट से लदी ट्राली खड़ी थी। ट्राली के ऊपर लदी कुछ ईंट उतार कर सड़क पर रख दिया गया था। पड़ोसी जनपद बलरामपुर के उतरौला के हासिम पारा पेडिया बुजुर्ग गांव निवासी नौ लोग टेम्पो में सवार होकर बहराइच दरगाह से जियारत कर वापस लौट रहे थे । तहसील के पास अचानक सामने से आ रहे ट्रक की लाइट टेम्पो चालक के आंखों में पड़ी और उसे कुछ दिखाई नही दिया। इसके बाद टेम्पो सड़क किनारे पड़े ईंट के ढेर पर चढ़कर दाहिने तरफ हाइवे पर सवारियों को लेकर पलट गया। एक-एक कर सभी जायरीन हाइवे पर गिर गए।
Tags: