आजमगढ़: शौच को गये अज्ञात अधेड़ की पोखरे में मिली लाश
By -Youth India Times
Wednesday, September 29, 2021
0
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मंगई नदी के पास स्थित पोखरे में बुधवार सुबह अज्ञात अधेड़ का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कवायद में जुटी है। मोहम्मदपुर कस्बा से होकर मंगई नदी गुजरती है। इसी नदी के पास में संचालित ढाबा के पीछे एक पोखरा है। बुधवार ग्रामीण शौच आदि के लिए उधर गए तो उन्होंने पोखरे में शव उतराया हुआ देखा। ग्रामीणों की सूचना पर गंभीरपुर थाना पुलिस पोखरे पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पोखरे से बाहर निकलवाया। इसके बाद शव के शिनाख्त की कवायद में पुलिस जुट गई है।