आजमगढ़: पत्रकारों ने नायब तहसीलदार और खण्ड विकास अधिकारी को दिया कोरोना वारियर्स सम्मान

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-शुभम मद्धेशिया
अतरौलिया। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई बुढ़नपुर के द्वारा नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह व खंड विकास अधिकारी अतरौलिया रामविलास राम को किया गया सम्मानित। बता दें कि तहसील संरक्षक आशीष पांडेय तथा प्रांतीय सचिव प्रवीन मद्धेशिया के नेतृत्व में मंगलवार को तहसील परिसर स्थित कार्यालय पर नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह को कोरोना वारियर्स सम्मान पत्र तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना काल के दौरान पत्रकारों का सहयोग बराबर मिलता रहा तथा विकट परिस्थितियों में भी पत्रकारों ने हम लोगों का पूरा सहयोग दिया। कोरोना काल के पहली तथा दूसरी लहर में अपनी जान की परवाह किए बिना ही पूरे क्षेत्र में जा कर खबरों का सही तरीके से संकलन कर लोगों तक पहुंचाने का कार्य किये, वहीं पंचायत चुनाव के दौरान भी पत्रकारों द्वारा किया गया कार्य काफी सराहनीय रहा। इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी अतरौलिया रामविलास राम को विकास खंड कार्यालय में कोरोना वारियर्स सम्मान पत्र तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष आशीष कुमार निषाद ,उपाध्यक्ष राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष सिंह, सचिव अरविंद कुमार सिंह,सुभम मधेसिया मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)