आजमगढ़: अभियान चलाकर गलत पार्किंग में खड़े वाहनों का हुआ चालान
By -Youth India Times
Tuesday, September 28, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। द्वितीय राज्य सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने मंगलवार को शहर क्षेत्र में अभियान चलाकर सड़कों पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वालों को कानून का पाठ पढ़ाया। यातायात प्रभारी कौशल पाठक एवं रोवर्स रेंजर प्रभारी प्रांशु सिंह व सदस्यों द्वारा शहर के नरौली तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों जैसे सीटबेल्ट, हेलमेट, तीन सवारी, गलत नम्बर प्लेट व अन्य यातायात के नियमो की अवहेलना करते पाए गए लोगों का ई-चालान किया गया।इस दौरान रोवर्स रेंजर के छात्रों द्वारा लोगो को वाहन संचालन के समय हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने के लिए जागरूक करते हुए पम्पलेट व स्टीकर का वितरण किया गया। साथ ही जनसूचना विभाग के सहयोग से शहर के विभिन्न स्थानों पर एलईडी वाहन के माध्यम से यातायात जनजागरूकता सम्बन्धी चलचित्र का प्रदर्शन कर लोगो को जागरूक किया गया। यातायात पुलिस द्वारा सड़क किनारे स्थित होटल व ढाबा पर गलत पार्किंग कर खड़े वाहनों का ई-चालान किया गया।