आजमगढ़: कैफियात एक्सप्रेस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
By -Youth India Times
Tuesday, September 07, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पैकौली गांव के समीप मंगलवार की सुबह कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिधारी क्षेत्र के बिहार भोजपुर ग्राम निवासी चंद्रपति राजभर पुत्र सेतू राजभर मंगलवार की सुबह रिश्तेदारी से पैदल घर लौट रहे थे। पैकौली गांव के समीप रेल पटरी पार करते समय वह उस रास्ते से गुजर रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों के अनुसार मृतक को कम सुनाई देता था, जिसकी वजह से वह दुर्घटना के शिकार हो गए।