मथुरा पीजी कालेज में छात्राओं को दिए सुरक्षा के टिप्स
By -Youth India Times
Wednesday, September 15, 2021
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। जिले के मथुरा पीजी कालेज रसड़ा में मिशन शक्ति के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को महिला सुरक्षा विषय पर व्यख्यान, परामर्श सत्र व मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक चांदनी चौहान एवं उनकी टीम ने छात्राओं को आपात काल में आत्मरक्षा के टिप्स बताए। कांस्टेबल वंदना मिश्रा ने भी पिंक चौकी एवं महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधान के बारे विस्तार से चर्चा किया। महाविद्यालय की अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आलिया खातून ने मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों को विस्तार से बताया। इस मौके पर दक्षिणी चौकी इंचार्ज आरके सिंह, डॉ. सुशील कुमार दूबे, डॉ. बब्बन राम, सुनील दूबे आदि रहे। अंत में प्राचार्य डॉ. धर्मात्मानंद ने आये हुए पुलिस अधिकारियों एवं प्रशिक्षक टीम का आभार व्यक्त किया।