आजमगढ़: तेज रफ्तार बोलेरो ने साईकिल सवार को रौंदा, मौत
By -Youth India Times
Tuesday, September 21, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़, 21 सितम्बर। बाजार से सामान खरीद कर घर लौट रहे साइकिल सवार को रास्ते में काल बने बोलेरो वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेरवां गांव के समीप मंगलवार की शाम घटित हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेरवां ग्राम निवासी रामवृक्ष पुत्र रामचेत वर्मा मंगलवार की शाम सामान की खरीददारी करने साईकिल से स्थानीय बाजार गए थे। बाजार से वापस घर लौटते समय गांव के समीप ही पदुमपुर मार्ग की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना होते देख स्थानीय लोग भागकर मौके पर पहुंचे। भीड़ का लाभ उठाते हुए बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल रामवृक्ष को लोग अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि तभी उनकी सांस थम गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम बुढ़नपुर अरविंद सिंह ने मृतक परिवार को शासन से अहेतुक सहायता एवं न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतक के दो पुत्री व एक पुत्र बताए गए हैं।