रिपोर्ट—आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर थाना क्षेत्र के पुजारीगंज चौराहे के करीब लखनऊ—बलिया मार्ग पर दिन के करीब 2.30 बजे थाना क्षेत्र के वस्ती गांव निवासी दुधई 68 वर्ष पुत्र मेंदु की मार्ग दुर्घटना में घायल होने से मौत हो गयी। मृतक अपनी टीवीएस वाइक से फूलपुर बाजार आये थे। अपने घर वापस सरायमीर बस्ती जा रहे थे कि दिन में पूजारीगंज चौराहे के पास फ़ूलपुर की तरफ से काली स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद दुधई बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलने पर परिजन इलाज के लिए लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गयी। शव थाना कोतवाली फ़ूलपुर लाया गया, जहां दुधई के बड़े पुत्र हरिलाल ने अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर दी । मृतक दुधई के दो लड़के, चार लडकियां थी सभी की शादी हो चुकी है। है।