आज़मगढ़ : विश्व हृदय दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0

हृदय संबंधी रोग एवं उनके रोकथाम के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों को किया गया जागरूक 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संस्थान के प्रयास की सराहना की
आज़मगढ़: बुधवार को शहर के लच्छीरामपुर क्षेत्र स्थित वेदांता स्कूल आफ नर्सिंग के प्रांगण में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर वाई के राय नोडल अधिकारी आजमगढ़, डॉक्टर परवेज अख्तर डिस्टिक ट्यूबरकुलोसिस ऑफिसर, डॉक्टर बी पी सिंह फिजीशियन, एनसीडी डिस्टिक हॉस्पिटल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्था के चेयरमैन डॉक्टर शिशिर जायसवाल ने बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसी क्रम में संस्था के डायरेक्टर डॉक्टर विशाल जायसवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर ऋत्विक जायसवाल तथा डॉक्टर सौरभ सिंह ने विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर अतिथियों ने अपने अपने वक्तव्यों में हृदय संबंधी रोग एवं उनके रोकथाम के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया।


 इसी क्रम में छात्र छात्राओं ने उत्सुकता एवं हर्ष के साथ निबंध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार गीतांजलि ग्रुप जीएनएम द्वितीय वर्ष, द्वितीय पुरस्कार खुशबू ग्रुप जीएनएम प्रथम वर्ष एवं तृतीय पुरस्कार उषा ग्रुप बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष को मिला। इसी क्रम में एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज के संदर्भ में चौथा पुरस्कार वेदंगी ग्रुप जीएनएम प्रथम वर्ष , पंचम पुरस्कार श्वेता ग्रुप जीएनएम तृतीय वर्ष को मिला। पुरस्कार वितरण के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं संस्था के चेयरमैन डायरेक्टर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा प्रथम ,द्वितीय, एवं तृतीय तथा चतुर्थ एवं पंचम पुरस्कार देकर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम को संपन्न कराने में वेदांता स्कूल आफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या, अध्यापक गण एवं अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम के अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वेदांता ग्रुप के द्वारा कराए गए इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए आने वाले समय में और भी स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु सहभागिता देने का आश्वासन दिया । इस पूरे कार्यक्रम में श्री राधे श्याम जयसवाल, रजनीश राय, शेरू सिंह, सुशील यादव की उपस्तिथि भी रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)