रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। किसी कार्यवश जिला मुख्यालय आए बाइक सवार अधेड़ ने रास्ते में अचानक रोका और वाहन को खड़ी कर चाबी निकाल रहा था कि मूर्छित होकर गिर पड़ा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, उसके प्राण पखेरू उड़ गए। घटना मंगलवार की सुबह सदर विधायक के आवास के नजदीक घटित हुई। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन मेघई ग्राम निवासी 45 वर्षीय यशवंत सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह मंगलवार की सुबह किसी कार्यवश बाइक से जिला मुख्यालय आ रहे थे। जिला अस्पताल से आगे बढ़ने पर उन्हें कुछ दिक्कत महसूस हुई और वह सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के आवास के नजदीक सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर चाबी निकाल रहे थे कि अचानक मूर्छित होकर गिर पड़े। यह देख आसपास के लोग मौके पर जुट गए। जब तक लोग उन्हें ईलाज के लिए ले जाने की तैयारी करते उनकी सांसें थम गईं। घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौत को संदिग्ध मान शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पास मिली मोबाइल के आधार पर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाकर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए।