आज़मगढ़ : करोडों का नुकसान होगा तब नींद से जागेगा विभाग

Youth India Times
By -
0

बारिश के महीनें में तालाब का रूप ले लेता फूलपुर विद्युत उपकेंद्र
सड़े हुए पानी से उठ रही बदबू बीमारियों को दे रही दावत
रिपोर्ट-आरपी सिंह
फूलपुर/आजमगढ़। बारिश के महीनें में फूलपुर विद्युत उपकेंद्र तालाब का रूप ले लेता है। बताते चलें कि यह समस्या नई नहीं बल्कि वर्षों पुरानी है। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। पानी भराव के चलते कभी भी करोड़ों के उपकरण नष्ट हो सकते हैं।
आपको अवगत कराते चलें कि उपकेंद्र के आस पास भवन निर्माण होने से जल निकासी के बने नाले विलुप्त हो गए। जिसका नतीजा यह रहता है कि हर साल 4 महीनें उपकेंद्र तालाब में तब्दील रहता है। उपकेंद्र पर क्षेत्रीय लोगों का छोड़िए कर्मचारी और अधिकारियों का भी पहुँचना टेढ़ी खीर साबित होता है। इस वर्ष भी जुलाई से ही उपकेंद्र तालाब में तब्दील है। परिसर में लगे पानी से उठ रही बदबू अधिकारियों एवं कर्मचारियों का जीना हराम कर दिया। स्थानीय अधिकारियों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों के की है। जांच के लिए अधीक्षण अभियंता भी आ चुके हैं। लेकिन उपकेंद्र तालाब ही बना रह गया है। एसडीओ फूलपुर अमित पोपले ने बताया कि इसकी सूचना विभागीय उच्चाधिकारियों को दी गयी है। अधीक्षण अभियंता भी जांच कर चुके हैं। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। क्षेत्र वासियो ने पुनः एक बार शासन प्रशासन से माग की है । विद्युत सब स्टेशन की दुर्दशा किसी भी हाल में दुरुस्त हो ।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)