रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात का कांखभार चौराहे के समीप किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने तमंचा बरामद किया है। रौनापार थाने पर तैनात उपनिरीक्षक मदन गुप्ता को शुक्रवार की रात सूचना मिली की किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एक संदिग्ध युवक कांखभार चैराहे के पास मौजूद है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और चिन्हित किए गए युवक को धर दबोचा। उसके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी शाहनवाज पुत्र रफीउल्लाह कुशीनगर जनपद के पटहेरवा गांव का निवासी बताया गया है। पकड़े गए अपराधी के इतिहास के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।