आजमगढ़: बाढ़ के पानी से प्रभावित लोगों ने किया डीएम कार्यालय का घेराव
By -Youth India Times
Tuesday, September 28, 2021
0
जल निकासी के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था को बताया नाकाफी मांगें पूरी न होने पर समस्त चौराहों को जाम करने की दी चेतावनी आजमगढ़। मंगलवार को सामाजिक नेता गोविन्द दूबे के नेतृत्व में बाढ़ से प्रभावित शहर व ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। बाढ़ के पानी से प्रभावित लोगों ने बताया कि पिछले बीते 16 सितम्बर से बिजली, पानी व जल भराव के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। समस्त ग्रामवासी व शहरवासी बदबूदार पानी पीने व प्रदूषित जल भराव के कारण संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका से काफी चिन्तित हैं। पीड़ितों ने बताया कि प्रशासन द्वारा जल निकासी हेतु की गई व्यवस्था अपर्याप्त व नाकाफी बनकर रह गई है। जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग किया गया कि जल निकासी हेतु पर्याप्त मात्रा में समुचित व्यवस्था कर अविलम्ब जल निकासी की व्यवस्था की जाय। बाढ़ के पानी से प्रभावित शहर व ग्रामवासियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा अगर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी तो हम लोग समस्त चौराहों पर जाम लगाने के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में राजू प्रधान, विनोद यादव प्रधान, भानू प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, मो0 अशफर, प्रभाकर श्रीवास्तव, नन्दकिशोर यादव, अमित मौर्या, पवन कुमार मौर्या आदि लोग उपस्थित थे।