बिल्थरारोड तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सीयर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष व अधिवक्ता ने की आवाज बुलंद

Youth India Times
By -
0

कार्रवाई न करने की स्थिति में उपजिलाधिकारी से रिश्वत की मूल्य सूची सार्वजनिक रूप से चस्पा करने की मांग की 

Report- Ashok jaiswal
बलिया। तहसील मुख्यालयों पर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लोग अब मुखरित होने लगे हैं। जनपद के बिल्थरारोड तहसील में विभागीय कर्मचारियों के रिश्वतखोरी के खिलाफ अधिवक्ता व उप्र कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष ने आवाज बुलंद की है। कांग्रेस नेता द्वारा एसडीएम को एक पत्रक देकर इनके खिलाफ कार्रवाई करने या रिश्वतखोरी की मूल्य सूची सार्वजनिक रूप से चस्पा करने की मांग की गई है। 
बिल्थरारोड तहसील में राजस्वकर्मियों, लेखपाल व अन्य कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कथित भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ता व उप्र कांग्रेस के सीयर ब्लाक के अध्यक्ष अतुल प्रकाश सिंह यादव ने उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव को एक पत्रक देकर आरोप लगाया है कि रजिस्टार कानूनगो द्वारा आदेश का मालिकान आर 6 में करने हेतु रिश्वत, सभी लेखपालों द्वारा वरासत व अन्य विधिक कार्यवाही बिना सुविधा शुल्क के नहीं करने, न्यायालय तहसीलदार बिल्थरारोड, सीयर व भीमपुरा की अविवादित नामांतरण वाद में न्यूनतम 5 सौ रुपये व वसीयतनामा मुख्तारनामा से संबंधित वाद में 15 सौ रुपए पेशकार द्वारा, राजस्व निरीक्षक द्वारा पैमाइश का आदेश होने के बावजूद 10 से 15 हजार रुपये पैमाइश हेतु मांगा जाता है। अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी से ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने व न कर पाने की स्थिति में उपरोक्त बिंदुओं व कार्यों हेतु रिश्वत की रेट सूची सार्वजनिक रूप से चस्पा की मांग की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)