शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने कंपाउंडर को उठाया आजमगढ़। जनपद के एक चिकित्सक के ऊपर नशीली दवा खिलाकर अश्लील वीडियो बनाने, शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है। अहरौला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने निजामाबाद थाने में एक चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपी चिकित्सक की क्लीनिक में तैनात कंपाउंडर को उठाकर पूछताछ कर रही है। साथ ही चिकित्सक की तलाश में जुटी है। अहरौला क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने चिकित्सक डा. मिर्जा अरबाज बेग पुत्र मिर्जा अहमद बेग निवासी मुस्लिम पट्टी खजिया के खिलाफ निजामाबाद थाने में तहरीर दी। जिसमें उसने बताया कि वह दवा लेने के लिए उक्त चिकित्सक की क्लीनिक पर गई थी। जहां चिकित्सक द्वारा इलाज के बहाने उसे नशीली दवा खिलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया गया। अब उसके द्वारा लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है। शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला जा रहा है। संबंध न बनाने की दशा में उसके द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही। युवती की तहरीर पर पुलिस ने उक्त चिकित्सक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस क्लीनिक के कंपाउंडर को उठा लिया और चिकित्सक की तलाश में जुटी हुई है।