समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुुंच रही सरकार की लाभकारी योजनाएं—कुशवाहा
By -Youth India Times
Thursday, September 23, 2021
0
रिपोर्ट—अशोक जायसवाल बलिया। जनपद के सीयर विकास खण्ड परिसर में बाल विकास परियोजना के तहत गोद भराई व अनुप्रास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने देश से कुपोषण भगाने व स्वस्थ जच्चा- बच्चा की परिकल्पना को साकार करने के केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि आज सरकार द्वारा चलाए जा रहे लाभकारी योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। सरकार की भी पैनी नजर योजनाओं को निचले स्तर के लोगों तक पहुच रहा है कि नही पर लगी रहती है तथा समय-समय पर इसकी जांच भी कराती रहती है। बेल्थरारोड विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता शिवनाथ लंकेश, जेडआरयूसीसी सदस्य देवेंन्द्र कुमार गुप्त एडवोकेट, डॉ दयानंद वर्मा, रणजीत कुशवाहा आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्यरूप से वीरेंद्र यादव, मोहन गुप्ता, बाबूराम वर्मा, जगदीश कुशवाहा के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ सरस्वती शाक्य तथा संचालन डॉ मोहन कांत राय ने किया।