फूलपुर क्षेत्र के खानजहांपुर गांव की घटना रिपोर्ट - आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहांपुर गांव में सोमवार की दोपहर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सिवान में पशु चरा रहे 35 वर्षीय युवक की झुलस कर मौत हो गई। खानजहांपुर ग्राम निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र पुत्र रामबचन सोमवार की दोपहर गांव के सिवान में भैंस चरा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे अचानक शुरू हुई बारिश के दौरान तेज गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पाकर परिजन निर्जीव हो चुके युवक को उपचार के लिए जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।