मुठभेड़ में एक लाख का इनामी प्रशांत पांडेय ढेर
By -
Thursday, September 09, 2021
0
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवांह गांव स्थित झोखरिया बाग में बुधवार की रात लगभग दो बजे विभिन्न जनपदों में आतंक का पर्याय बने एक लाख के इनामी बदमाश प्रशांत पांडेय उर्फ कल्लू पंडित को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। प्रशांत सुल्तानपुर जिले के अमरथू डढ़िया कोतवाली कादीपुर का निवासी था।
Tags: