आजमगढ़: पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के दो कारोबारी, गांजा बरामद
By -Youth India Times
Monday, September 27, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बिलरियागंज एवं निजामाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को नशे के काले कारोबार में लिप्त दो कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके कब्जे से लगभग तीन किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। बिलरियागंज थाने की पुलिस ने सोमवार की दोपहर क्षेत्र के भावा रायपुर पट्टी तिराहे के समीप नशे के कारोबार में लिप्त एक युवक को अपनी गिरफ्त में लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया। पकड़ा गया कारोबारी बदन कुमार पुत्र शिवनाथ राम क्षेत्र के हारीपुर गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में निजामाबाद थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के मोहम्मदपुर पुलिया के समीप खड़े गांजा कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया। पकड़ा गया मोहम्मद इम्तियाज पुत्र स्व. मोहम्मद सईद गंभीरपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव का निवासी बताया गया है। पकड़े गए दोनों कारोबारियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही की गई है।