पत्रकार विद्यासागर के निधन पर जतायी गयी शोक संवेदना

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट—अशोक जायसवाल
बलिया। पत्रकारिता के स्तंभ कहे जाने वाले जिले के वरिष्ठ पत्रकार विद्यासागर तिवारी के निधन से मर्माहत स्थानीय पत्रकारों की शोक सभा सोमवार को पत्रकार आलोक पांडे के यहां हुई।जिसमें दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गई। पत्रकारों ने कहा कि विद्यासागर तिवारी को खोकर पत्रकारिता की भारी क्षति हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं की जा सकती है। शोकसभा में वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, शकील अहमद अन्सारी, आलोक पांडेय, सीताराम शर्मा, सुरेश तिवारी, कृष्णा शर्मा, आरिफ अंसारी, अजय कुमार आदि मौजूद रहे। उधर बलिया। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार विद्यासागर तिवारी के असामयिक निधन पर रविवार को उत्तर प्रदेश पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कहा कि उनके निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। वक्ताओं ने इस दौरान पत्रकारिता जगत में उनके किए गए योगदान को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उनको श्रद्धांजलि देने वालों में जिलाध्यक्ष दीपक ओझा, दिलीप पांडेय, अशोक जायसवाल, ए समद, पुनीत कुमार गुप्त, अरविन्द यादव, प्रमोद कुमार, हरिलाल सिंह, शब्बीर अहमद, नफीस अहमद आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025