आजमगढ़: सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण डूबे लोगों के घर-प्रवीण

Youth India Times
By -
0

बाढ़ से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण के संदर्भ में जुलूस निकाला
पानी में उतरे करेंट से मृत व्यवसायी अमर रस्तोगी को 25 लाख मुआवजा दिये जाने की उठाई मांग

आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने आजमगढ़ शहर में बाढ़ से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण के संदर्भ में जुलूस निकाला जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना दिया और जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा कर जल निकासी की स्थायी व्यवस्था करने एवं लापरवाही बरतने वाले दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्काल समिति बनाने एवं बाढ़ के कारण फैल रही महामारी के परीक्षण एवं इलाज हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजने एवं बाढ़ प्रभावित लोगों के रोजमर्रा की बिजली आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जनरेटर लगाने एवं ऑफिसर कॉलोनी के पीछे चांदमारी के पास जल निकासी हेतु 4 पंप लगाने तथा पानी में उतरने से मृत व्यवसायी अमर रस्तोगी को 25 लाख मुआवजा देने तथा जेल के पास जमा किये जा रहे कूड़े को शहर से बाहर करने की मांग की है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रभारी आजमगढ़ जनपद अहमद शमशाद भी उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा आजमगढ़ में आयी बाढ़ के कारण शहरवासियों का बहुत आर्थिक नुकसान हुआ सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण बागेश्वर नगर का रेगुलेटर बंद नहीं किया गया जिसके कारण अचानक रात में घरों में पानी भरने लगा था जिससे लोगो के घर डूब गये। 25-25 लाख के दो पंप लगने थे जिसका पैसा भी आया था। लेकिन पंप नहीं लगाये गये जिसका सांसद ने कोई अपडेट भी नहीं लिया। पहले 15 जून तक मानसून आने पर पंपसेट लगा दिए जाते थे लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण सितंबर के दूसरे सप्ताह तक वाटर पंप नहीं लगाये गये कूड़े की डंपिंग जेल के पास होने से शहर में संक्रमण फैलने का काफी खतरा बढ़ गया है। विभाग की लापरवाही से अमर रस्तोगी नामक व्यवसायी की बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गई आपदा प्रबंधन विभाग भी सोया रहा। अविलंब मांगे नहीं मानी गयी तो कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह पर बैठेगी। जिसके लिए शासन प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।
धरने प्रदर्शन में बेलाल अहमद, तेज बहादुर यादव, मुन्नू यादव, साबिहा अंसारी, अमर बहादुर यादव, अजीत राय, आशुतोष रजत, जावेद मंदे, मोहम्मद आमिर, रमेश राजभर, निर्मला भारती, रविकांत त्रिपाठी, शाहिद खान, रामगणेश प्रजापति, शुभम शुक्ला, अंशुल आनंद, अरविंद जैसवार, दिवाकर यादव, प्रमोद यादव, शंभू शास्त्री, बृजेश पांडेय, इंद्रेश चैहान लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)