आजमगढ़: मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया का घर ध्वस्त कराएगी पुलिस

Youth India Times
By -
0

आतंक के बल पर पोखरी पाटकर कराया है भवन निर्माण
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की गैंग में शामिल शार्प शूटर अनुज कनौजिया द्वारा आतंक के बल पर पोखरी पाटकर कराए गए भवन निर्माण को ध्वस्त कराने के लिए जनपद की पुलिस कार्यवाही में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को एसपी सुधीर कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि गैंगस्टर के मामले में आरोपित मुख्तार अंसारी व उनके गिरोह में शामिल मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र का रहने वाला अनुज कन्नौजिया एवं जिले के मेंहनगर तहसील अंतर्गत बीरपुर ग्राम निवासी श्यामबाबू पासी के साथ ही अन्य कई अपराधी इन दिनों पुलिस के रडार पर हैं। इन अपराधियों द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित कर बनाई गई संपत्ति के जब्त एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पिछले लंबे समय से चल रही है। तरवां थाना क्षेत्र में ठेकेदारी के वर्चस्व को लेकर हुई एक हत्या के मामले में मऊ जिले के अपराधी अनुज कन्नौजिया तथा वीरपुर ग्राम निवासी श्यामबाबू पासी के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई चल रही है। अभी बीते दिनों श्यामबाबू पासी द्वारा पत्नी के नाम से खरीदे गए स्कॉर्पियो वाहन को पुलिस ने जब्त किया है। इसी के साथ पुलिस को जानकारी मिली है कि अपराधी अनुज कन्नौजिया ने आतंक के बल पर अपने गांव में सार्वजनिक पोखरी पाटकर भवन का निर्माण करा लिया है। इस जानकारी के बाद मऊ जनपद के डीएम व एसपी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। शीघ्र ही अपराधी अनुज कन्नौजिया द्वारा कराए गए अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने में जनपद की पुलिस को सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)