आज़मगढ़ : डाक पार्सल में आए कारतूस के जखीरे को पुलिस ने किया बरामद

Youth India Times
By -
0

कंधरापुर थाना क्षेत्र का मामला जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। कंधरापुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम क्षेत्र के दरौरा गांव में भेजे गए डाक पार्सल से कारतूसों का जखीरा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को उठाया है। मामले की जांच जारी है। बताते हैं कि कंधरापुर क्षेत्र के दरौरा कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के नाम से आए डाक पार्सल पर डाकिए को संदेह हुआ और उसने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी। अधिकारियों के कहने पर पुलिस की मौजूदगी में जब डाक खोला गया तो उसमें खोखा कारतूसों का जखीरा देख सभी दंग रह गए। बताते हैं कि पार्सल में 350 से ज्यादा खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। इसकी जानकारी पाकर जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में हलचल मची हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)