आजमगढ़: फांसी पर लटका मिला अधेड़

Youth India Times
By -
0

बेटे के लापता होने से मानसिक रूप से था परेशान
आजमगढ़। जनपद के पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह बरामदपुर में खुद के खण्डहर हुए मकान के चूल्ले के सहारे एक अधेड़ का लटका हुआ शव बरामद हुआ। घटना के दिन अधेड़ सुबह से ही घर से लापता हो गया था। 
जानकारी के अनुसार श्याम सुन्दर यादव 52 वर्ष पुत्र स्व0 रामअवध यादव निवासी ग्राम सुम्हाडीह बरामदपुर का शव उसके खण्डहरनुमा मकान में लटका हुआ मिला। अधेड़ मंगलवार की सुबह घर से निकला और जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। रात में किसी अन्य व्यक्ति की सूचना पर घर से करीब 200 मीटर दूर अपने ही खंडहर हुए मकान में पहंुचे तो श्याम सुन्दर को फांसी पर लटका पाया। 
परिजनों के अनुसार मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री हैं। एक पुत्र तीन वर्ष पूर्व गायब हो गया था जो आज तक नहीं वापस लौटा। जिसको लेकर मृतक मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहंुचकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)