आजमगढ़: मार्ग दुर्घटना में चाचा-भतीजा घायल, हालत गंभीर
By -Youth India Times
Sunday, September 19, 2021
0
रिपोर्ट- आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर पेट्रोल पंप के समीप रविवार की शाम स्कूल बस और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार चाचा-भतीजा घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दोनों का ईलाज स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा है। फूलपुर क्षेत्र के मलगांव ग्राम निवासी ज्ञानचंद प्रजापति (32) पुत्र तीरथ रविवार की शाम अपने 22 वर्षीय भतीजे आदर्श पुत्र कृपा प्रजापति के साथ बाजार से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। शाम करीब 4.30 बजे जगदीशपुर पेट्रोल पंप के समीप स्कूल बस की चपेट में आ जाने से बाइक सवार चाचा-भतीजा दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।