घूमने आए युवक की पुलिस पिटाई से मौत, इंस्पेक्टर सहित छह सस्पेंड
By -
Tuesday, September 28, 2021
0
गोरखपुर। अपने दो दोस्तों के साथ गोरखपुर घूमने आए कानपुर के मनीष की पुलिस पिटाई से मौत हो गई। साथ आए दोस्तों ने बताया कि आधी रात को चेकिंग के नाम पर कमरे में घुसी पुलिस ने उसकी पिटाई की है। हालांकि गोरखपुर एसएसपी विपिन ताडा ने इसे एक हादसा बताया। एसएसपी के मुताबिक हड़बड़ी में गिरने से चोट लगी और मौत हो गई। वहीं रामगढ़ताल इलाके में पुलिस पिटाई से युवक की मौत के आरोप में घिरे इंस्पेक्टर जे एन सिंह, चौकी इंचार्ज फलमंडी अक्षय मिश्र और चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। संदिग्धों की चेकिंग के दौरान होटल में हुई घटना के सम्बन्ध में लापरवाही बरतने के आरोप में यह कार्रवाई हुई है। वहीं एसएसपी ने पूरे प्रकरण की किया जांच पुलिस अधीक्षक उत्तरी को सौंपी है।
Tags: