आजमगढ़: स्वयं सहायता समूह की दीदियों का लेन-देन हुआ सुलभ
By -Youth India Times
Thursday, September 23, 2021
0
गांव स्तर पर चयनित बीसी सखी गांव में ही पैसों का लेन देन कर सकेंगी 89 ग्रामसभाओं में बीसी सखी को प्रशिक्षण के बाद सौंपा गया थंब स्कैनर व मिनी एटीएम रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर ब्लाक प्रांगण के क्षेत्र पंचायत सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत बीसी सखी व ब्लाक मिशन प्रबंधक इकाई फूलपुर की बैठक बुधवार को समपन्न हुई। इस दौरान पे नियर वाई संस्था के जितेन्द्र कुमार ने मिनी एटीएम मशीन व थंब स्कैनर मसीन के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर आजमअली द्वारा बीसी सखियों को उपकरण प्रदान किए गए। अपने संबोधन में वीडीओ आजमअली ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संचालन के बारे में बताया कि गांव की गरीब महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना है। सरकार का स्वयं सहायता समूहों का गठन का यही अभिप्राय है। बीसी सखी का पद उसी की एक कड़ी के रूप में सृजित किया गया है। आप निरंतर हर पल स्वंयं सहायता समूह की दीदियों से लेन-देन समय पर करके सरल बनायें। जिससे हर महिला जागरूक होकर सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ ले सके। इस मौके पर 12 ग्रामसभाओं की बीसी सखियों को आनलाइन भुगतान के लिए मिनी एटीएम मशीन व थंब स्कैनर दिया गया। इस अवसर पर गोपाल, सौरभ, राबिन सोनी, बिंदु मौर्या, विद्या, विनीता, सीमा, रेखा, कलावती सहित अन्य बीसी सखी उपस्थित रहीं।