गंभीर बीमारी से ग्रसित जवान का ससुराल में हुआ निधन -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गंभीर बीमारी से ग्रसित सीआईएसएफ जवान का सोमवार की रात बिंद्रा बाजार स्थित ससुराल में उपचार के दौरान निधन हो गया। मंगलवार की सुबह गमगीन माहौल में उठी जवान की अर्थी को उपस्थित जनसमूह द्वारा सलामी दी गई। दाह संस्कार के लिए जा रही जवान की अंतिम यात्रा के दौरान हर किसी की आंखें नम हो गईं। छत्तीसगढ़ प्रांत के सरगुजा जनपद स्थित अंबिकापुर के नमनाकला ग्राम निवासी घूरन सोनकर पुत्र लालमुनी सोनकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में तैनात थे। कुछ समय पूर्व गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर वह बिंद्रा बाजार स्थित अपनी ससुराल में रह कर ईलाज करा रहे थे। उपचाराधीन जवान ने सोमवार की रात ससुराल में अंतिम सांसे ली मंगलवार की सुबह जवान के अंतिम यात्रा की तैयारी पूर्ण हुई 17 वर्षीय इकलौते पुत्र आयुष सोनकर नहीं तिरंगे से लिपटे पिता के पार्थिव शरीर को जब पिंडदान किया तो वहां मौजूद लोग भावुक हो गए। वियोग में डूबी मृतक की पत्नी मीना देवी, पुत्रियां रीना व मीना सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने जब जवान के पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। मृतक की अंतिम यात्रा में लोगों का रेला उमड़ पड़ा। शव यात्रा क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाजार स्थित मकई नदी पर बने श्मशान घाट पहुंचा जहां नदी तट पर सजी चिता को मृतक के पुत्र आयुष ने मुखाग्नि दी। जवान के निधन की जानकारी पाकर पूर्व सांसद व बसपा नेता डा. बलिराम, सेक्टर प्रभारी हरीशचंद्र गौतम, हरिराम भास्कर, रामजी सरोज, रामअवतार, राजेंद्र प्रसाद सहित तमाम लोगों ने शोकाकुल परिवारजनों के बीच पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया।