आजमगढ़: प्रेम विवाह के बाद युवती को परिजनों से जान का खतरा
By -Youth India Times
Wednesday, September 15, 2021
0
एसडीएम फूलपुर के समक्ष लगाई सुरक्षा की गुहार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। खुद की मर्जी से गांव के प्रेमी युवक से प्रेम विवाह करने के बाद अपने परिजनों से भयभीत युवती ने पुलिस अभिरक्षा में एसडीएम फूलपुर के समक्ष उपस्थित होकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामला अहरौला थाना क्षेत्र का बताया गया है। अहरौला थाना क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने बीते 3 सितंबर को गांव के ही अपने प्रेमी युवक से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। इस बात की जानकारी होने पर युवती के परिजन आपा खो बैठे। परिजनों की मंशा भांप युवती अपने प्रेमी के साथ मंगलवार को अहरौला थाने पहुंची। उसने पुलिसजनों के समक्ष परिवार वालों से अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़ित युवती ने पुलिस के समक्ष अपने बालिग होने का प्रमाण प्रस्तुत करते हुए अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। युवती को बालिग देख उसे महिला पुलिस की अभिरक्षा में मंगलवार को उपजिलाधिकारी फूलपुर के समक्ष बयान के लिए प्रस्तुत किया गया,जहां उसने अपना लिखित बयान दर्ज कराया। पीड़ित युवती ने अपने साथ होने वाली किसी अनहोनी के लिए पिता और बुआ को जिम्मेदार ठहराया है।