तमंचा कारतूस सहित गांजा बरामद रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय आजमगढ़। रौनापार थाना प्रभारी अखिलेश चंद पांडेय ने आज सुबह 6.30 बजे मुखबिर की सूचना पर निबियहवा ढाला के पास से टॉप टेन अपराधी व हिस्ट्रीशीटर सुभाष यादव पुत्र रामराज यादव निवासी ग्राम निवियहवा थाना रौनापार को 1 किलो 200 ग्राम गांजा एक कट्टा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रौनापार ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त थाने का टॉप टेन व हिस्ट्रीशीटर है इस पर 25 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। रौनापार, बिलरियागंज, लखनऊ, घाटकोपर मुंबई, बलिया आदि जगहों पर संबंधित मुकदमे का आरोपी रहा है।