आजमगढ़ : महिला अस्पताल में प्रसूता की मौत

Youth India Times
By -
0

परिजनों का हंगामा अस्पताल प्रशासन पर मौत को छिपाने का आरोप

रिपोर्ट—वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जिला अस्पताल में सोमवार की दोपहर प्रसव के लिए शल्य चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराई गई प्रसूता की नवजात को जन्म देने के बाद हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इस बात को अस्पताल प्रशासन छिपाता रहा। मौत की जानकारी के बाद मृतका के साथ आए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आलियाबाद कटाई ग्राम निवासी 30 वर्षीय उर्मिला पत्नी तेजबहादुर चौहान को सोमवार की दोपहर परिजनों ने प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोपहर करीब दो बजे अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक रश्मि सिन्हा द्वारा शल्य चिकित्सा के बाद नवजात शिशु का जन्म कराया गया। आपरेशन थिएटर में ही महिला की हालत बिगड़ने लगी। सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला को आक्सीजन सिलेंडर लगाया। परिजनों का आरोप है कि उपचार के दौरान ही महिला की मौत हो गई लेकिन अस्पताल प्रशासन उसकी मौत को छिपाते हुए हालत गंभीर बताकर हायर सेंटर ले जाने के लिए दबाव बनाने लगा। चिकित्सकों द्वारा हाथ खड़े कर देने पर परिजन उसे आपरेशन थिएटर से जब बाहर ले आए तो उसकी सांसें थम चुकी थी। मौत की जानकारी के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस मामले में पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। समाचार लिखे जाने तक शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर नहीं मिल सकी थी और अस्पताल में हंगामा चल रहा था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)